भोजपुर के सरैयां में जलजमाव से निपटने को ले होगा पीसीसी सड़क निर्माण,नाला बनाने का कार्य भी मंगलवार से होगा शुरू :राघवेन्द्र प्रताप सिंह

 

 

आरा :- भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सरैयां बाजार पर भीषण जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को सरैंया पहुंच कर घण्टो सड़क सहित पूरे बाजार का निरीक्षण किया।विधायक के साथ निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार,सहायक अभियंता कृष्ण नन्दन सिंह,कनीय अभियंता अजय कुमार एवं सिंहासन दास भी साथ थे।
उन्होंने सरैयां बाजार के एक एक भाग का निरीक्षण कर जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद स्थानीय विधायक  सिंह ने भाजपा नेता राम सुंदर प्रसाद के आवासीय परिसर स्थित कार्यालय में एक बैठक की जिसमे उन्होंने सरैयां बाजार में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए विधायक निधि के 40 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को सरैयां बाजार में त्वरित गति से नाला निर्माण कार्य शुरू कराने के आदेश दिए।
अधिकारियों ने विधायक श्री सिंह को अगले दिन मंगलवार से ही नाला निर्माण का कार्य शुरू करा देने की बात बताई।
नाला निर्माण का कार्य शुरू किए जाने को लेकर विधायक श्री सिंह ने सरैंया बाजार के एक एक दुकानदारों,नागरिकों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच घूम घूम कर आग्रह किया कि वे नाला निर्माण के कार्य मे सहयोग करेंगे और सरैंया बाजार में जल जमाव की स्थिति को खत्म करने में अपना सहयोग देंगे ताकि निर्माण कार्य मे लगे लोगो को कोई असुविधा न हो सके। सरैयां बाजार में जलजमाव की स्थिति का जायजा लेने के दौरान विधायक श्री सिंह के साथ पहुंचे भाजपा के जिला प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र सागर ने बताया कि सरैयां बाजार के सभी वर्ग के लोगो ने स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री श्री सिंह के पीसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति देने और नाला निर्माण का कार्य युध्दस्तर पर शुरू कराने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर सहयोग देंगे।
उन्होंने बताया कि विधायक श्री सिंह के साथ निरीक्षण और बैठक में पूर्वी गुंडी पंचायत के पूर्व मुखिया छोटक उपाध्याय,भाजपा के पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, सुधीर कुमार सिंह कुशवाहा,देवा नन्द उपाध्याय,दुर्गेश चौरसिया,हरे राम यादव,श्री राम प्रसाद,राम सुंदर प्रसाद,मुन्ना सिंह, राजेश सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
बड़हरा विधायक के इस कार्य को लेकर सरैयां और आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
क्षेत्रीय दौरे के क्रम में बभनगावां गांव के दर्जनों दलित समुदाय के लोगो ने गांव के निकट विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मिलकर अपनी समस्याएं रखी जिसका समाधान कराने का श्री सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275