लॉक डाउन के दौरान बाराचट्टी के युवाओं ने असहाय लोगों के प्रति मदत कि बढाया हाथ।।
संवाददाता विक्रांत कुमार/गया बाराचट्टी
गया:-बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पडिया कोहवरी में लाॉक डाउन के कठिन परिस्थिति में युवाओं ने अपने अस्तर से प्रशासन और काहुदाग पंचायत के मुखिया दीनानाथ प्रजापत की मौजूदगी में लगभग 200 असहाय लोगों के बीच राशन सामग्री का किया वितरण जिसमें चावल आटा आलू नमक और दाल, वहीं युवाओं ने अपने क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि सभी कोई जिससे जितना बनता है उतना ही अपने अगल-बगल के असहाय लोगों की मदद करें , ताकि इस लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा ना सोए वहीं मौके पर मौजूद ।

काहुदाग पंचायत के मुखिया दीनानाथ प्रजापत, बाराचट्टी थाना के एस आई नवल किशोर प्रसाद ,एएसआई सुधीर कुमार सिंह, युवा समाजसेवी विक्रांत कुमार ,रंजन सोनी, अनिल कुमार, टुनटुन बरनवाल ,गुड्डू चौरसिया ,अशोक कुमार मौजूद थे ।