ओपी प्रभारी के गुंडागर्दी फरियादी को जड़ा थप्पड़ 

रमेश/बड़हरा:- प्रखंड मे अजीबोगरीब मामला सामने आया है जो कि ख्वासपुर ओपी प्रभारी नागेंद्र कुमार द्वारा एक फरियादी के साथ मारपीट कर आवेदन फाड़ ओपी परिसर से भगा देने का मामला सामने आया है । फरियादी का कसूर यह था कि विगत विधानसभा के चुनाव में राजद को वोट नही दिया था । इस बात की जानकारी जब आरोपियों ने ओपी प्रभारी को बताया तो वह आगबबूला हो फरियादी को दो थप्पड़ रसीद कर उसका आवेदन फाड़ कर भगा दिया । इस घटना के विरुद्ध फरियादी रामफल टोला गाव निवासी जनार्दन यादव ने एसपी को लिखित आवेदन देकर आरोपियों व ओपी प्रभारी पर कानूनी कार्यवाही करने गुहार लगाई है । एसपी का पास लिखित आवेदन में कहा गया है कि मेरे निजी जमीन में मेरा भाई राम नरेश यादव के पुत्र बिमलेश यादव व उनका पुत्र रवि यादव द्वारा जबरन नाली का पानी गिराने का काम किया जाता है । मना करने पर गाली गलौज देने के साथ मारपीट व जान से मारने का धमकी देता है । इसी संदर्भ में जब हम इनलोगो के खिलाफ आवेदन देने ओपी पहुचा तो प्रभारी द्वारा उन आरोपियों को चौकीदार के माध्यम से बुलाया । उस दौरान उनलोगों ने कहा की यह राजद को वोट नही दिया है । इतना सुनने के बाद ओपी प्रभारी ने यादव जाति के नाम पर कलंक कहते हुए हमारे साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया । एक तरफ जहां सरकार पुलिस पब्लिक मैत्री सम्बंध स्थापित कर मामलों के निपटारा करने बात कही जा रही है । वही दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी फरियादी के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला अजीबो गरीब प्रतीत होता है ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275