अज्ञात चोरों ने उडाया लगभग 7 लाख रूपये की गहना और नगद राशि
विशाल दीप सिंह/गडहनी:- प्रखण्ड क्षेत्र के नहंसी गाँव मे शनिवार की देर रात्रि मे अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नहंसी निवासी संतोष कुमार अपने पुरे परिवार के साथ गुरूवार को श्राद्धकर्म मे अपने ससुराल गये थे घर मे उनके बुजुर्ग पिताजी रह गये थे जिन्हे कम दिखाई देता है।शनिवार की रात्रि मे उनके सो जाने के बाद अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर मे घुंस बक्से की कुण्डी तोड बक्से मे रखे सोने चाँदी के जेवर जिसकी कीमत लगभग पाँच लाख रूपये होगी और साथ मे घर पर रखा हुआ 70 हजार रूपये नगदी ले उडे।नगद राशि मे 30 हजार मंदिर ट्रस्ट का भी था जो घर पर ही रखा था।घटना की सूचना लिखित रूप मे गडहनी थाना को दे दी गई है। थाना द्वारा जाकर घटनास्थल पर छानबीन की गई है।