
पसौर गाँव में आयोजित की गई श्रधांजलि सभा
विशाल दीप सिंह/चरपोखरी:- कोरोना महामारी में मारे गए लोगों की याद में चरपोखरी प्रखंड के पसौर गाँव में आयोजित श्रधांजलि सभा में शामिल हुए अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल श्रद्धाजंलि साभा की शुरुआत मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखते हुए किया गया। मनोज मंज़िल ने कहा कि इस कोविड-19 का देश के नागरिकों ने साझा सामना किया, एक दूसरे का हाथ थामा, जब सरकारों ने हाथ खींच लिया, हमारे लाखों अपने बच नहीं पाए – वायरस से, फंगस से, आक्सीजन, अस्पताल या दवा के अभाव में, जिन्हें कोविड के अलावा कोई जानलेवा बीमारी थी – उनके लिए अस्पतालों में जगह न होने से उनकी जान गई,जलाने, दफ़नाने की जगह कम पड़ गई, गरीबों ने अपने आंसुओं के साथ अपनों को नदी में बहा दिया या नदी किनारे कफ़न डाल विदा किया, पूरा देश इस साझे दर्द को आज भी झेल रहा है।इस ग़म को परिवार, समुदाय, धर्म, जाति में बांटना संभव नहीं – ये ग़म हम सबका अपना है,
इसे साझा करके हम ग़म को बांट सकते हैं ।इस मौके पर भाकपा – माले चरपोखरी प्रखंड सचिव कॉमरेड महेश जी,कॉमरेड मक़बूल आलम,राजद नेता सत्यनारायण यादव,ब्लॉक कमिटि सदस्य मोहन पासवान,सुनील सिंह,हृदया नट,रविन्द्र मुसहर,ब्रांच कमिटि सदस्य कृपा नारायण यादव मौजूद रहे।