
शराब पीने व मारपीट मे दो आरोपी गिरफ्तार
रुपेश/कोईलवर:- थाना क्षेत्र के धण्डीहा गांव से पुलिस ने कांड संख्या 3/21 मे फरार चल रहे धण्डीहा गांव से पुलिस ने सुनील राम उर्फ सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शराब के नशे में धुत व मारपीट के मामले में कोईलवर वार्ड नं.5 से सुनील राम उर्फ सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार आरोपी के भाई ने शराब पीने व मारपीट का पुलिस के आवेदन सौंपा था जो कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।छापेमारी मे थाना प्रभारी कुंवर गुप्ता, एस आई अखिलेश कुमार,प्रवीण कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौजूद रहे।