
अवैध बालू लदे एक ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़़हरा :- थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क मार्ग पर स्थित बबुरा चेक पोस्ट पर बालू चालान चेक कर रहे एस आई गोपाल सिंह व चार पुलिस बल ने अवैध बालू लदे एक ट्रक को जब्त किया है।पुलिस के अनुसार अवैध बालू लदे ट्रक छपरा की ओर जा रही थी।जहाँ रोकने के इशारे करने पर चालक ने रौंद कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा।आपको बता दें कि अवैध बालू उत्खनन व वाहनों के परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा।जो कि आसपास के बालू धंधेबाजो ने रात दिन अवैध बालू खनन व ढुलाई के साथ परिचालन करते हैं और जबरन वाहन लेकर भागने के प्रयास करते हैं।बबुरा चेक पोस्ट पर कारवाई देख बालू धंधेबाजो मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मचा हुआ था।पुलिस अधिकारी गोपाल सिंह ने ट्रक को जब्त कर खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को सौंप वाहन मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।