स्कार्पियो पर लदे चोरी के छः बोका व एक बकरी जब्त छानबीन शुरू
रमेश/कोईलवर :- चांदी थाना क्षेत्र के सकड्डी संदेश सड़क मार्ग पर चांदी पुलिस ने भदवर गांव के समीप अज्ञात काले रंग के स्कार्पियो मे लदे चोरीे छः बोका व एक बकरी को जब्त कर थाना में ले आई।हालांकि मवेशी चोर गिरोह भागने में सफल हो गए।पुलिस के अनुसार अज्ञात चोरों ने स्कार्पियो पर सात मवेशी को लेकर जा रहे जो कि भदवर गांव के समीप सड़क मार्ग किनारे गड्ढे कीचड़ में स्कार्पियो फंस गई जो पुलिस व ग्रामीणों से बचने के लिए चोरों ने स्कार्पियो छोड़ फरार हो गए।पुलिस के अनुसार वाहन मालिक जहानाबाद के बताया गया है जो कुछ दिनों पहले पटना के किसी व्यक्ति के हाथों बेच दिया है।स्कार्पियो काले रंग की जिनका नंबर BR.25a 1732 अंकित है जो चांदी पुलिस ने वाहनों को जब्त कर अज्ञात चोरो को पता करने व छानबीन में जुट गई है।