
आरा:-हथियारबंद अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बालू कारोबारी सह ठेकेदार को सरेआम गोली मारकर की हत्या
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगंज मोड़ के पास रविवार की अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बालू कारोबारी सह ठेकेदार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी।अपराधियों की गोली से छलनी जख्मी ठेकेदार को आननफानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मृतक अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी स्व.यमुना राय का 36 वर्षीय पुत्र राजू यादव है जो पेशे से ठेकेदारी व बालू का कारोबार करता था।हत्या के पीछे पूर्व का विवाद बताया जा रहा है।
रविवार की अहले सुबह घटी इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।वही घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी पंकज रावत और नगर थाना पुलिस मौके पर दलबल के साथ पहुंच पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी।मृतक के परिजनों की माने तो राजू यादव रोज की तरह रविवार को भी सुबह टहलने के लिए अपने घर से निकले थे।जब वो घर लौट रहे थे तभी शिवगंज मोड़ के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
जहां अपराधियों द्वारा चलाई गई सात गोली लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।परिजनों ने फिलहाल घटना के पिछे पूर्व का विवाद होने की आशंका जताई है।सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मृतक को काफी करीब से गोलियां मारी गई है।उसे एक गोली दायें साइड कनपटी में,दूसरी गोली बायें साइड सीने में,तीसरी गोली सीने से नीचे और नाभी के ऊपर मारी गई है।
इसके अलावा कई जगह भी गोलियां लगी है जिसको एक्सरे के बाद पोस्टमार्टम में निकाला जाएगा।वही मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ पंकज रावत ने घटना के संबंध में बताया कि सुबह आज अहिरपुरवा मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है.पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बहरहाल रविवार की अहले सुबह शहर के बीचों बीच इस खुनी वारदात से पूरा इलाका सहमा हुआ है।