शिक्षकों को मिला ई लोटस ऑनलाइन प्रशिक्षण
एहराज़ अहमद/सहार:-संकुल संसाधन केंद्र सहार के सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को ई लोटस ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम ज़ूम मीटिंग ऐप पर मास्टर ट्रेनर पंकज कुमार एवं राजकुमार की निगरानी में दो पालीयों में दिया गया। इस परामर्श बैठक में प्रशिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से नामांकित सभी बच्चों को ई लोटस एवं एमडी एमबी की जानकारी दे जिससे बच्चे स्मार्टफोन एवं दूरदर्शन के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इस प्रकार कोरोना काल में बच्चों में लरनिंग हानी को इस ऐप के माध्यम से पूरा किया जा सके। वही अनवर हसन जमाली ने इस संबंध में आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए उच्च विद्यालय सहार सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुप्तेश्वर पाठक,जावेद अहमद,अरुण कुमार वर्मा,जगनारायण सिंह सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।