
सफल छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
एहराज़ अहमद/सहार :- सफल छात्र छात्राओं के सम्मान में महावीर युवा क्लब खड़ाव खुर्द एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा सहार के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को एक समारोह आयोजित की गई। समारोह में वर्ष 2021 में मैट्रिक और इंटर में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि तरारी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी एवं चर्चित समाजसेवी विमल मौआर् ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा अध्यक्ष चंदन कुमार चांद ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय कौशल विद्यार्थी ने कहा कि सहार प्रखंड क्षेत्र में इस प्रकार का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है जिससे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य होते हैं जिन्हें आप जैसे शिक्षकों के मार्गदर्शन की आवश्यकता है। वही सामाजिक कार्यकर्ता विमल मौवार ने विद्यार्थियों के सहयोग में सदैव तत्पर रहने की बात कही। वही कार्यक्रम की सफलता पर जिला उपाध्यक्ष नवीन राय ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम कराने की बात कही है। कार्यक्रम में शिक्षक एवं अतिथियों को अंग वस्त्र देकर तथा छात्र छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई जाने-माने शिक्षक गण एवं अभिभावक गण मौजूद रहे जिनमें मुख्य रुप से विंकटेश कुमार आरा,बबलू राय वीरेंद्र कुमार,नंदू कुमार,अभिमन्यु सिंह,ओम प्रकाश शर्मा,अमर मेहता, सौरभ रंजन प्रमोद कुमार बसंत राय सहित दर्जनों शिक्षक गण मौजूद रहे। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा जिला उपाध्यक्ष नवीन राय पूर्व अध्यक्ष अवध नंदन मौवार, समरेश सिंह सुरेंद्र कुशवाहा अंकुश कुमार,रौशन सिंह तथा अन्य मौजूद रहे।