
वज्रपात गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत
विशाल दीप सिंह/चरपोखरी :- चरपोखरी प्रखंड के कुमहैला गाँव में वज्रपात गिरने से हुई दो मासूम बच्चों की मौत,ख़बर मिलते ही पहुंचे अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल ।अस्पताल में ही दिलवाये 4-4 लाख रुपये का मुआवजा ।आज करीब दोपहर 02:30 बजे ग्राम कुम्हैला में अर्जुन पाल उम्र-13 वर्ष,पिता-दिनेश कुमार,और गुड्डू कुमार,उम्र-13 वर्ष पिता-सुखल रजक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी,खबर मिलते ही पहुंचे अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल शोकसंतप्त परिवार से मिल सांत्वना प्रकट किए ।प्रतयेक मृतक के आश्रित को दिया गया 4-4 लाख रुपये का मुआवजा ।
उपस्थित लोगों में भाकपा-माले प्रखंड चरपोखरी के विधायक प्रतिनिधि कॉमरेड मक़बूल आलम,ब्लॉक कमिटि सदस्य रामईश्वर यादव,भीम यादव,चरपोखरी प्रखण्ड प्रमुख प्रमुख बोध नारायण यादव,अनिल सिंह,शम्भू जी,सत्यनारायण यादव,लाल मुक्ति पासवान,प्रकाश यादव यादव,तपन प्रसाद,सत्यनारायण यादव,शिवजी यादव,पप्पू कुमार,विधायक पीए आनंद कुमार,संजय कुमार और इनौस नेता गोलू कुमार मौजूद रहे ।