दबंगों द्वारा हथियार दिखा कर निर्माण कार्य रोकने वाले वायरल वीडियो मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज
एहराज़ अहमद/सहार :- दबंगों द्वारा हथियार के बल पर निर्माण कार्य को रोकने वाले वायरल वीडियो के मामले में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के अनुसार 3 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिन सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दबंगों द्वारा पिस्तौल लहराते हुए गाली गलौज किया जा रहा था तथा निर्माण कार्य कराए जाने पर ठोक देने जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी जा रही थी। इस मामले में पीड़ित बरूही निवासी शिवनाथ प्रसाद के पुत्र महाराज प्रसाद द्वारा वरीय पदाधिकारियों सहित स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया था। सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र का बरूहीं गांव नशीले पदार्थों के खुलेआम बिक्री के मामले में चर्चित रहा है। जहां शराब,गांजा, चरस जैसे नशीले एवं मादक पदार्थ की बिक्री आम है। जिसका असर विशेष रुप से युवाओं पर है। हालांकि इस संबंध में बीते दिनों बरूही दौरे पर भोजपुर डीएम से स्थानीय लोगों ने मौखिक शिकायत भी की थी परंतु स्थिति जस की तस बनी है।