पत्नी के शिकायत पर पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
रमेश/बड़़हरा :- थाना क्षेत्र के एकवना गांव के एक महिला पंपी देवी ने शराबी पति से आजिज होकर पुलिस के पास शराब पीने के साथ मारपीट व गाली गलौज का आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।जो कि पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए एकवना गांव से शराब के नशे में धुत टिंकू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।महिला ने आवेदन मे पुलिस के पास आजिज हो पति की विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज मे शराब के नशे में धुत व मारपीट करने का आरोप लगाया था।जो कि शराबी को एकवना घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।छापेमारी मे थाना प्रभारी सुरेश रविदास सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।