दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना के सरैंया गांव के दहेज में रुपया नही मिलने को लेकर एक विवाहित को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस घटना के विरुद्ध महिला गुड़िया देवी ने सरैंया गाव निवासी पति मधुसूदन श्रीवास्तव के साथ ससुर,साँस व देवर पर कृष्णागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज क़ानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है । शुक्रवार की देर शाम दर्ज प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गाव निवासी विवाहिता गुड़िया देवी ने कहा है कि विगत वर्ष 2018 में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सरैंया गाव निवासी मधुसूदन श्रीवास्तव के साथ मेरी शादी हुई थी । उस दौरान हमारे परिवार के लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप समान आदि दिये थे । कुछ दिनों बाद हमारे पति ,ससुर,साँस व देवर द्वारा अपने घर से रुपया मांगने के लिए दबाव बनाते रहे । रुपया नही मिलने पर ये सभी आरोपी मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे । थाना प्रभारी अरबिंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है ।