लॉकडाउन में भूखे हैं तो ना हों परेशान,नपं के उप मुख्य पार्षद को करें फोन, तुरंत पाएं मदद
जरूरतमंद की सेवा सबसे बड़ा धर्म : संतोष यादव
जरूरतमंद लोगों के बीच आटा चावल तेल समेत अन्य खानपान के सामग्री बांटा जा रहा है
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के बाद वैसे लोग जो रोज कमाते व खाते थे, उनकी स्थिति बिगड़ गई है। ऐसे में गरीबों के दर्द पर मरहम लगाने को आगे आए नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव। गुरुवार को 100 लोगों के बीच आटा चावल तेल समेत अन्य खानपान के सामग्री बांटा गया। श्री संतोष कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन की वजह से आज भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। सरकार के सारे कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर रहे हैं, लेकिन इस समय हमें भी समाज और राष्ट्र के लिए आगे आना होगा और जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी होगी। यही हमारा धर्म है। इसी धर्म के तहत लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं।

संतोष ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिस तरह से सफाई कर्मी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगे हुए हैं ये काबिले तारीफ है। उन्होंने महामारी को देखते हुए लोगों से अपील की है कि नगर को स्वच्छ बनाने में एक दूसरे को मदद करें। नगर स्वच्छ रहेगा तो लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे।श्री यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी को सचेत रहने की जरूरत है। लॉक डाउन का पालन करने की जरूरत है। अपने हाथों को हमेशा साबुन से हैंडवास करते रहे।
अगर आपको जरूरत है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें:–9801299560