विशाल दीप सिंह /गडहनी : – प्रखण्ड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर कैम्प लगाकर 45 प्लस एवं 18 प्लस आयुवर्ग वाले लोगों को दिया गया कोरोना वैक्सीन का टीका।स्वास्थ्य प्रभारी डाॅक्टर रीता शर्मा द्वारा बताया गया कि टीका एक्सप्रेस के माध्यम से प्रखण्ड क्षेत्र के बलिगाँव गाँव मे 110, बीआरसी भवन मे 140 और राम दहिन मिश्र प्लस टु विद्यालय मे 140 और श्रीनगर गाँव मे 200 इस प्रकार शुक्रवार को 590 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया।टीकाकरण अभियान मे सबकी भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर प्रखण्ड के हर एक गाँवों मे टीका एक्सप्रेस के माध्यम से शिविर लगाया जा रहा है और प्रखण्ड की जनता वैक्सीन का लाभ भी उठा रहे हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा वहीं एन्टीजेन किट के माध्यम से 110 लोगों की जांच की गई जिसका जांच रिपोर्ट आने के बाद सारा नेगेटिव पाया गया ।एवं आरटीपीसीआर के तहत 80 लोगों का स्वाब सैम्पल लिया गया जिसे जाँच के लिये भेजा गया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275