
बुटन राम की शहादत दिवस पर ग्राम बरुणा पहुंचे अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल
विशाल दीप सिंह/अगिआँव:- बहुआरा की ऐतिहासिक लड़ाई के नायक शहीद बुटन राम का शहादत दिवस ग्राम बरुणा में मनाया गया।शहादत दिवस पर अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल हुए शामिल।विधायक ने कमांडर बुटन राम की शहादत दिवस पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बूटन कहते थे कि फौलाद टूट जाता है,लेकिन झुकता नहीं है,हर लड़ाई के बाद आगे बढ़ने के लिए वर्ग चेतना के मान को उन्नत करना होगा।शहीद के विचारों एवं पदचिन्हों पर चल कर हम बड़ी से बड़ी लड़ाई जीत सकते हैं।बूटन का जन्म भोजपुर जिले के सहार थाने के बरूना गांव में एक भूमिहीन किसान परिवार में हुआ था।
वे चाहते तो उस दौर में अच्छी नौकरी कर सकते थे लेकिन वे शोषित पीड़ित जनता की आवाज बने।भोजपुर में आधार इलाके का निर्माण करने की पूरी जिम्मेवारी अपने कंधे पर उठाकर पार्टी, फौज व क्रांतिकारी सरकार का निर्माण करने की लगातार कोशिश जारी रखी और एक स्तर की सफलता भी हासिल की, कोई भी असफलता या पराजय उनके क्रांतिकारी मनोबल को तोड़ नहीं सकी,उन्होंने गंभीरता के साथ पार्टी लाइन का अध्ययन किया, वे अत्यंत जटिल परिस्थिति में लगातार अपने अनुभवों का निचोड़ निकालकर आगे बढ़ते रहे।विधायक ने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी का संकट है तो दूसरी तरफ रोटी का संकट है,काम धंधा नहीं मिल रहा है,रोटी के लाले पड़े हैं,महंगाई अपने चरम पर है,गैस के दाम एक बार फिर 25 रुपये बढ़ा दिए गये,एक साल के अंदर गैस के दाम 312 रुपये तक बढ़े,नीतीश कुमार गरीबों की बात करते हैं।उपस्थित लोगों में भाकपा-माले प्रखंड सचिव रघुबर पासवान,पंचायत समिति सदस्य विष्णु मोहन, माले नेता भोला यादव, भूषण यादव, जितेंद्र पासवान,शहीद कमांडर बुटन राम का पुत्र हीरा लाल राम,सखिचन्द राम, नवीन कुमार, सुरेश राम,बादल पासवान, चंदेवर मास्टर, बिरेन्द्र पासवान, हरे कृष्णा पंडित और इनौस नेता गोलू कुमार मौजूद रहे ।