नव निर्मित पुल के समीप मिला अज्ञात शव मचा हड़कंप
रमेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी में स्थित नव निर्मित पुल के नीचे झाडियों मे विगत बृहस्पतिवार को एक अज्ञात शव मिला है।इस खबर के सूचना मिलते ही ग्रामीणों मे अफरातफरी के साथ साथ हड़कंप मच गया और शव को देखने के लिए काफी भीड़ जुट गई।हालांकि शव देखने से काफी दिनो से सोन नदी के पानी के बहाव मे झाडियों मे फंस गया था।जो पानी के जलस्तर घटते ही शव को लोगों ने देखा।और इलाके मे आग की तरह खबर फैल गई।हालांकि स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना नहीं थी।आपको बता दें कि सोन नदी में शव.का नजरिया अवैध बालू उत्खनन के मजदूर जैसा देखने में प्रतीत हो रहा था।जो उसके शरीर पर काली टीशर्ट व पैर में पायजामा पहना हुआ था।जो कि अज्ञात शव के दोनों पैर को सियार व कुत्ते ने नोंच खाया था।घटनास्थल पर काफी भीड़ देखी गई है।