जाप कार्यकर्ताओं ने आरा सरैंया सड़क पर दिया धरना

रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत आरा – सरैंया मुख्य पर मार्ग पर सरैंया बाजार में विगत छह माह से सड़क पर गढ़े हो जाने से रोजाना छोटी बडी सड़क दुर्घटना जैसी घटना घटित होती रहती है । सरैंया बाजार करने में लोगो को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी है । इस आसपास ग्रामीण इलाके के ग्रामीणों को नाला का बदबूदार गंदगी पानी में घुस कर आना -जाना करना पड़ता है । वही बाइक चालक रोजाना सड़क पर बने गढ़े में फस कर गिर जाते है । जिससे उक्त स्थल पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटना मे चोट लगने से कई बाइक चालक व सवार लोग जख्मी हो गये है । आश्चर्य की बात यह है की विगत छह माह से इस मुख्य मार्ग पर प्रखण्ड प्रतिनिधि सहित जिला के वरीय पदाधिकारीगण को कई बार आना जाना हुआ । लेकिन आजतक किसी ने भी इस जर्जर गढे नुमा सड़क की सुध नही ली । जाप नेता सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रघुपति यादव ने इस टूटी सड़क को निर्माण को लेकर डीडीसी के साथ इससे संबंधित अधिकारी से बात कर अविलम्ब सड़क मरम्मती कार्य शुरू करने की मांग की है । इस दौरान जाप नेता ने कहा कि इसका मरम्मती कार्य शुरू नही हुआ तो सड़क जाम कर इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे । बता दे कि आरा -सरैंया मार्ग पर सरैंया बाजार में लगभग आधा किलोमीटर सड़क नाला का पानी बहने से टूटने के साथ जजर्र हो गया है । सरैंया गाव में नली के पानी निकासी के लिए बहुत बड़ी समस्या है । इसके कारण गाव के कुछ हिस्से का व पूरे बाजार का पानी नाला भर जाने के बाद सड़क पर बहने लगता है ।नली की जल निकासी की समस्या को लेकर आजतक इसका निदान नही हो पाया । ग्रामीणों व दुकानदारों को सड़क पर पानी बहाना उनकी मजबूरी साबित हो रहा है ।बहुत दिनो से सड़क मार्ग खराब हो गया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275