
बिजली के करंट लगने से मवेशी भैंस की मौत
रमेश/बड़़हरा :- थाना क्षेत्र के मखदुमपुर फूहां स्थित सुर्य नगर सेमरा टोला के मवेशी पालक महेश पासवान के भैंस की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मवेशी पालक भैंस को बेचने के लिए छपरा जिले रौजा मेला जा रहे थे।जो कि सुर्य नगर टोला से निकल भैंस लेकर निकलने के दौरान विगत रात्री मे आंधी तूफान आने व बारिश से सड़क के गड्ढे में पानी जमा था और उसी मे बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था।मवेशी पालक आगे निकले ज्योहीं पानी में टूटे तार मे करंट आ गई और भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।और मवेशी पालक महेश पासवान व उनके साथ मेला जा रहे दो लोग बाल बाल बचे।भगवान के शुक्र है नहीं तो भैंस के साथ ही तीन लोग बिजली के करंट के चपेट में आ जाते।हालांकि मवेशी पालक ने बिजली विभाग के अधिकारियों व पुलिस को इस मामले में अवगत करवाया है।