देसी शराब 340 लीटर जब्त तस्कर फरार प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़़हरा :- थाना क्षेत्र से पुलिस ने अलग अलग जगहों से तीन सौ चालीस लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया है।और शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।पुलिस के अनुसार बिंदगावा घाट के समीप छापेमारी कर चालीस लीटर देशी शराब व शालिग्राम सिंह के टोला से तीन सौ लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है।पुलिस ने बिंदगावा घाट से शराब जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है जो कि भातुचकिया सेमरा गांव के उपेंद्र राय, बिजली राय व रकटु राय बताया जाता है।वहीं शालिग्राम सिंह के टोला के समीप से तीन सौ लीटर शराब जब्त करने के मामले में शराब तस्कर बबलू राय व अमरजीत राय को नामजद अभियुक्त बनाया है।पुलिस ने सभी शराब तस्करों को गिरफ्तार करने मे संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया है।पुलिस के कारवाई से शराब तस्करों मे अफरातफरी के साथ ही हड़कंप मचा हुआ था।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी सुरेश रविदास, एस आई डीएन सिंह, बिमल कुमार, महेंद्र कुमार, अफताब आलम सहित अन्य कई भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।