खुलेआम दबंगों द्वारा ठोक देने की धमकी वाला वीडियो वायरल
अहराज़ अहमद/सहार :- इन दिनों तेज़ी के साथ वीडियो वायरल हो रहा है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के बरूही गांव का बताया जाता है। खुलेआम दबंगों द्वारा पिस्टल लहराते हुए ठोक देने व कल का सूरज नहीं देख पाने जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देने का यह वीडियो प्रखंड क्षेत्र में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि सूत्रों ने इसे स्थानीय थाना क्षेत्र के बरूही का बताया है जहां दबंगों द्वारा एक व्यक्ति के मकान बनाए जाने पर काम को रुकवाने व मामला कोर्ट में होने की भी बात की जा रही है। ऐसे में इस तरह खुलेआम हथियार लहराते और पिस्टल तान कर ठोक देने वाली वायरल वीडियो खंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में स्थानीय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि यह वीडियो एक डेढ़ माह पूर्व का है उस समय मैं इस थाने में कार्यरत नहीं था जांच चल रही है। ज्ञात हो कि बरूही गांव शराब,गांजा,चरस जैसे नशीले पदार्थों के खुलेआम बिक्री के मामले में चर्चित रहा है। जहां आज भी युवा इसका शिकार हो रहे हैं। हालांकि इस संबंध में बीते दिनों भोजपुर डीएम से कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने बरुहीं दौरे पर मौखिक शिकायत की थी परंतु आज भी वहां खुलेआम शराब और नशीले पदार्थों का बिक्री आम है।