
नए डीएसडब्लू ने फीता काटकर किया सेहत केंद्र का उद्घाटन
शुभम/आरा :- राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार सरकार, बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी, रेड रिबन क्लब तथा पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा राज्य स्तर पर सेहत केंद्र की स्थापना की गई है। जिसका उद्देश्य है युवा स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाना। जिसको लेकर वीर कुंवर सिंह विवि के अंतर्गत एसबी कॉलेज में सेहत केंद्र बनाया गया है। जिसका उद्घाटन मनोज कुमार विशेष सचिव स्वास्थ्य के द्वारा किया गया। विवि के प्रभारी वीसी प्रो राजेन्द्र प्रसाद ने केंद्र के खुलने पर शुभकामनाएं दी। मौके पर मौजूद कार्यक्रम समन्वयक डॉ राजीव कुमार ने कहा कि सेहत केंद्र की सौगात महाविद्यालय एवं एनएसएस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एसबी कॉलेज की कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ साधना रावत ने बताया कि महाविद्यालय में मुख्य अतिथि डीएसडब्लू सिध्देश्वर नारायण सिंह उपस्थित थे। उनके द्वारा फीता काटकर सेहत केंद्र भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन एलपी झा, रेड क्रॉस सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट निर्मल कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विवि ने नए डीएसडब्लू ने कहा कि बिहार में शुरू हुए सेहत की परिकल्पना अपने आप में अनोखा है जो युवाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के वर्तमान समस्याओं पर चर्चा करती है और उन्हें जागरुक करती है। इस दौरान दिव्यांशु, इंद्रजीत, प्रेमजीत ने रक्तदान किया। आयोजन को सफल बनाने में जगजीवन कॉलेज के अनूप का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर अंजली, अमित, आरोही, नेहा, मनी, लवली, अनन्या, ज्योति, ज्योत्स्ना, अमन, प्रिंस, आदित्य, दीपक व अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे।