डीसीएलआर ने घटना के आलोक में जांच रिपोर्ट सौंपा
एहराज़ अहमद /सहार :- डीसीएलआर आरा सदर मुकेश कुमार ने सहार प्रखंड के चंद्रगढ़ गांव के पीडीएस डीलर और लाभुकों के साथ मारपीट के मुद्दे पर अपनी जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंपी है। बृहस्पतिवार को सदर डीसीएलआर सहार प्रखंड के चंद्रगढ़ गांव के पीडीएस डीलर के दुकान पहुंचे जहां उन्होंने अपनी जांच पड़ताल की। ज्ञात हो कि पीडीएस विक्रेता पर ग्रामीणों ने राशन वितरण में कालाबाजारी का आरोप लगाया था। जिसे लेकर माले नेताओ और कार्यकर्ताओं ने करीब आठ घंटे नासरीगंज सकड्डी स्टेट हाईवे व आरा अरवल मुख्य मार्ग को जाम रखा था। जाम स्थल पर पहुंचकर सदर एसडीएम वैभव श्रीवास्तव ने यह आश्वासन दिया था की इस मामले पर जांच की जाएगी तथा इस संबंध में दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही इसकी जांच डीसीएलआर मुकेश कुमार व स्थानीय बीडीओ चंदा कुमारी को दिया गया था। डीसीएलआर ने बताया उन्होंने घटना के आलोक में जांच की है तथा इसकी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेंगे।