अवैध बालू लोड कर पुलिस ने वाहन की जब्त।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा।स्थानीय बड़हरा पुलिस एवं खनन विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर कोल्हरामपुर गाँव मे अवैध खनन कर बालू लाद रहे लोडर तथा बालु लदी दो ट्रकों एक बाइक को पकड़कर जब्त कर लिया है । वहीं खनन विभाग ने इसके विरुद्ध अवैध खनन करने लाक डाउन के तहत कानुनी धारा लगा स्थानीय थाना में चालक तथा गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है । आपको बता दें कि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है । पुलिस एवं खनन विभाग के इस कार्यवाही से बालू माफियो में हड़कंप मचा हुआ है ।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एवं खनन विभाग को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ था कि कुछ बालू माफिया लॉक डाउन होने के बाद भी रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन कर बालू स्टाक मे से लोडर द्वारा ट्रक पर लोड कर दूसरे जगहों पर भेजने का काम कर रहे है । वहीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थल से दो बालु लदी ट्रक एवं एक लोडर बाइक बरामद कर जब्त कर लिया है । बता दे कि विगत कई दिनों से बालु माफियो द्वारा अवैध बालु उत्खनन का कार्य जोरो शोर से इन क्षेत्रों मे बालू स्टाक किया जाता था । इस छापेमारी का नेतृत्व खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया है । जिसमे खनन विभाग के कर्मचारीगण तथा बिहार पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों सैप के जवान चौकीदार इस छापेमारी मे शामिल थे ।