अवैध बालू उत्खनन मे नाव सहित 21 मजदूर गिरफ्तार
रमेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन करते नाव सहित एकीस मजदूर को पुलिस व खनन पदाधिकारी ने पकड़ा।आपको बता दें कि पुलिस ने विगत बुधवार को ही सोन नदी में छापेमारी कर बावन मजदूर के साथ छः नाव को जब्त किया था।लेकिन बालू धंधेबाजो की दुस्साहस कि छापेमारी कर पुलिस लौट रही और पीछे से सैकड़ों नाव बालू उत्खनन के लिए सोन नदी में उतर गई।हालांकि पुलिस ने एक स्टीमर के सहारे एक नाव सहित एक्कीस बालू मजदूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के कारवाई से बालू धंधेबाजो मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मचा हुआ था।छापेमारी मे थाना प्रभारी, खनन पदाधिकारी सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।