दो वारंटी गिरफ्तार भेजा गया जेल
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ पुलिस ने अलग अलग गावो में छापेमारी कर विगत बुधवार को विस्फोटक सामग्री रखने व मारपीट के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । विस्फोटक रखने के मामले में पुलिस ने अचरचलाल के टोला गाव निवासी दीपक ठाकुर को व मारपीट के मामले में फरार आरोपी बभनगावा गाव के आशीष चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । विस्फोटक समाग्री रखने के मामले में स्थानीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । जिसमे आरोपी फरार चल रहा था । इस छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी अरबिंद कुमार कर रहे थे । जिसमें पुलिस बल के जवान शामिल थे ।