
1000 वृक्ष लगाने का लिया संकल्प
आरा:-जमीरा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता भरत यादव ने 1000 वृक्ष लगाने का लिया संकल्प जिसकी शुरुआत बुधवार को अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र से किया गया जहां उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिएपेड़ लगाना जरूरी है भरत यादव ने कहा कि जमीरा पंचायत भोजपुर जिले का पहला डिजिटल गांव है और गांव के लोग चाहते हैं कि जमीरा पंचायत हरा भरा रहे और आने वाले पीढ़ी को जो इस बार ऑक्सीजन के समस्या देखने को मिला है वह ऑक्सीजन की समस्या देखने को ना मिले साथ ही वायुमंडल में शुद्ध हवा मिले यह सपना है पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता भरत यादव राजेंद्र सिंह ब्रह्मदेव राय शिवकुमार नाथ ओम प्रकाश यादव रंजन कुमार उर्फ बैंक यादव , सुबोध यादव, रमेश यादव, डोमन प्रसाद, अंकित सिंह, ऋतुराज , लग्न राय के साथ गांव के अन्य लोग उपस्थित रहेवृक्षारोपण में गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और छोटे-छोटे बच्चों ने भी उप स्वास्थ्य केंद्र में पेड़ लगाया और उन्होंने कहा कि पेड़ से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है वह भी निशुल्क जबकि इस बार पूरे देश में ऑक्सीजन के लिए लोग लाइन में खड़े दिखाई दिए हैं ।