अवैध बालू उत्खनन मे चार नाव व आधा दर्जन मजदूर गिरफ्तार
रमेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के सुरौंधा टोक सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन मे संलिप्त चार नाव व आधा दर्जन मजदूरों को खनन पदाधिकारी रंजीत कुमार,स्थानीय पुलिस व सीओ ने सघन छापेमारी कर लोगों को पकड़ा।आपको बता दें कि सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन व आपसी वर्चस्व मे गोलीबारी व हत्या रूकने का नाम नही ले रहा विगत कुछ ही कमालुचक दियरा इलाके में दो बालू माफिया गैंग लगड़ा गिरोह व विदेशी गिरोह मे भीषण गोलीबारी हुई थी जिसमें लगड़ा गिरोह के तरफ से दो बालू धंधेबाजो को गोली मारी गई थी जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर व दूसरा गंभीर जख्मी हो गया था जो उसके बांह मे गोली लगी थी।।पुलिस डाल डाल माफिया पात पात कहावत चरितार्थ हो गई है।पुलिस ने सोन नदी में छापेमारी शुरू किया उधर बालू कारोबारी नाव लेकर भागने में सफल हो गए पुलिस चार नाव जब्त कर थाने में आई उधर बालू धंधेबाजो की चांदी हो गई।छापेमारी मे थाना प्रभारी कुंवर गुप्ता,बड़़हरा थाना प्रभारी सुरेश रविदास ,खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, सीओ सहित अन्य कई भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।