अनियंत्रित होकर स्कार्पियो चालक ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर छतिग्रस्त वाहन चालक फरार
रमेश/बड़हरा :- बबुरा कोईलवर फोरलेन पर फूहां प्लांट के समीप सड़क मार्ग पर एक स्कार्पियो चालक ने सड़क किनारे खड़ा ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया और वाहन छतिग्रस्त हो गई।हालांकि जिस तरह से वाहन छतिग्रस्त अगले हिस्से का सीसा व गेट पुरी तरह से छतिग्रस्त हुई है उसके अनुसार स्कार्पियो मे सवार लोगो को गंभीर चोटें आई होगी।लेकिन समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना वाले वाहन व मालिक का पता नहीं चल सका। आपको बता दें कि स्थानीय पुलिस अवैध बालू लदे वाहनों को जब्त कर पहले से सड़क किनारे आधा दर्जन ट्रक खड़ा किया है जिससे परिचालन करनेवाले दूसरे लोग अनियंत्रित होकर टकराव हो जाती है।लेकिन स्थानीय पुलिस को इस मामले में अनिभिज्ञ जताया है।