दीवार गिरने से 50वर्षीय व्यक्ति की मौत पसरा मातम
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के फरहदा गाव में मंगलवार की सुबह लगभग 6:30 बजे घर का मिट्टी की दीवार गिरने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। । वही दीवाल गिरने के बाद उस मुहल्ले में अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया था । मृतक स्थानीय गाव निवासी स्व0 प्रद्युम्न शर्मा का पुत्र सिद्धनाथ शर्मा (50)बताया जा रहा है । मृतक अपने घर मे सो रहा था । इसी क्रम में मिट्टी का पूरा दीवार उसके शरीर के ऊपर गिर पड़ा । जिसके कारण उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी । इस घटना की सुचना मिलते ही ओपी प्रभारी राम लखन प्रसाद अविलम्ब उक्त स्थल पर पहुच घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया । मौत की खबर सुन मूक बाधिर पत्नी अनिता देवी व तीनो पुत्र का रो रो कर बुरा हाल हो गया था और पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया । मृतक मजदूर का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । अचानक मौत हो जाने के बाद इस परिवार पर आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गया और ग्रामीणों मे गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया है।