
राष्ट्रीय छात्र दिवस 9 जुलाई को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करके मनाया जाएगा आरा:-
आरा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन साहेब टोला बिहिया स्थित प्रतियोगिता शिक्षण संस्थान आवासीय विद्यालय में किया गया, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए ,इस बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में जिला संयोजक भुवन पांडे उपस्थित रहे ,बैठक में हुए मुख्य निर्णय के बारे में नगर अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय छात्र दिवस 9 जुलाई को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करके मनाया जाएगा ,साथ ही आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम के अंतर्गत 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बिहिया नगर के सभी वार्ड सहित निकटवर्ती गांव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए नगर छात्र प्रमुख पंकज कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता परीक्षा मुख्य रूप से तीन ग्रुप में बांट कर ली जाएगी जिसमें सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा वही एस एफ डी प्रमुख नीतीश कुमार ने बताया कि इसके लिए पूरे प्रखंड के गांव-गांव में जाकर बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और सफल मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा वृक्षारोपण के संदर्भ में मुख्य रूप से जिम्मेवारी देते हुए सोनू कुमार अरविंद कुमार और राजन कुमार को कई निर्देश दिए गए सोनू कुमार ने बताया कि इस अर्थ वादी युग में पेड़ों के अंधाधुंध कटाई से लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है विगत दिनों को रोना काल में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई ऑक्सीजन के लिए पूरे विश्व में हाहाकार मच गया ऐसे विषम परिस्थिति की पुनरावृति को रोकने के लिए वृक्षारोपण अमृत के समान है इसके लिए सभी नगर इकाई के कार्यकर्ता निकटवर्ती गांव में और दीया नगर के सभी वार्डों में घूम घूम कर के 1000 वृक्षों का पौधारोपण करने का लक्ष्य लिए हुए हैं उक्त अवसर पर जिला संयोजक भुवन पांडे नगर अध्यक्ष राजेश मिश्रा छात्र प्रमुख पंकज कुमार एस एफ डी प्रमुख नीतीश कुमार अरविंद कुमार राजन कुमार सोनू मोनू धरम वीर सहित कई छात्र उपस्थित रहे।