स्कूल के संचालन अघोराचार्य बाबा कीनाराम द्वारा गरीब परिवार के बीच खाना पाकेट किया वितरण।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा/प्रखंड के गुंडी गांव स्थित स्कूल के संचालन द्वारा अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुण्ड शिवाला वाराणसी के पीठाधीश्वर परम् पूज्य अवधूत भगवान राम के शिष्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के सौजन्य से बड़हरा प्रखण्ड के ग्रामीण इलाके में गरीब असहाय एवं दिहाड़ी करने वाले मजदूर परिवारों के बीच खाना का पैकेट वितरण किया गया ।

इस वैश्विक कोरोना महामारी के रोकधाम के लिए आज लॉक डाउन का 16वा दिन बड़हरा प्रखंड के इटहना गाँव स्थित ब्रह्म स्थान के प्रांगण में गया,नालंदा,औरंगाबाद,पटना आदि जिलों के फसे भक्तों के बीच लगभग दो सौ खाने का पैकेट वितरण किया गया । इस महत्वपूर्ण कार्य को करने में विद्यालय परिवार के मंटू सिंह, भुवनेश्वर सिंह, राजू सिंह ,विकाश सिंह ,पत्रकार संतोष उपाध्याय का सराहनीय योगदान रहा।