
अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से ठेला चालक जख्मी
रुपेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के कपिलदेव चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक चालक ने ठेला मे जोरदार टक्कर मार दिया।जिसमें ठेला चालक आरा दरियापुर के चंदन साहनी गंभीर जख्मी हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार ठेला चालक कोईलवर के सोन नदी में बालू बिक्री के कार्य करता था।जो कि आज सुबह मे कोईलवर कपिलदेव चौक पर समीप जोरदार टक्कर मार दिया जिससे गंभीर जख्मी हो गया।दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर लोगों मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।वहीं स्थानीय लोगों ने आननफानन मे इलाज के लिए कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ स्थिति बेहतर बताया जाता है।