
बडिंहा मे चला प्रशासन का बुलडोजर
विशाल दीप सिंह/गडहनी :- अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर एसडीएम के आदेश पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया गया। गडहनी सीओ ने बताया कि गडहनी प्रखण्ड के बडिंहा गाँव मे बिहार सरकार के जमीन को अतिक्रमण कर घर बनाया गया था कुछ लोगों द्वारा इसकी शिकायत जिला मे की गई थी जिसके आलोक मे एसडीएम वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर मंगलवार को चरपोखरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार की उपस्थिति मे जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।बतादें कि बडिंहा गाँव के तीन लोगों का घर और लगभग आधा किलोमीटर मे बने नाद चरण को तुडवाया गया।इस दौरान प्रशासन का बुलडोजर चलता देख आसपास के लोगों की भीड इक्कठी हो गई।हालांकि ग्रामीणों की ओर से कोई हस्तक्षेप नही किया गया। चरपोखरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार अपने पूरे दलबल के साथ वहां मौजूद थे इसलिए शांतिपूर्वक अतिक्रमण हटाया गया।