
नगर पंचायत गडहनी मे किया गया व्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
विशाल दीप सिंह/गडहनी :- हाल ही बना नगर पंचायत गडहनी को गंदगी मुक्त कराने की कवायद नगर पंचायत पदाधिकारी द्वारा शुरू कर दिया गया है।जिसे लेकर कभी नाला उडाही तो कभी कचड़ा उठाव का कार्य किया जाता रहा है।ऐसे मे मंगलवार को बदबुदार गंदगी से गडहनी वासियों को निजात दिलाने के लिये कचडाजनित स्थानो पर बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया।लेकिन जल जमाव की स्थिति जस के तस बनी ही रही है।जल जमाव गडहनी वासियों के लिये मुसीबत बन कर रह गई है जबकि गंदे पानी के बीच से प्रतिदिन पदाधिकारियों का आना जाना लगा रहता है इसका निदान ना तो नगर पंचायत की ओर से किया जा रहा है और ना ही अंचल की ओर से इसका जीता जागता सबूत अस्पताल रोड है जो आज भी अपने बदहाली पर आँसू बहा रहा है। अस्पताल कर्मी से लेकर आम जनता यहाँ तक कि मरीज भी पानी मे हेल कर अस्पताल जाने को मजबूर है।अस्पताल जहाँ मरीजों का इलाज किया जाता है और सरकार प्रचार प्रसार कराती है कि अपने घरों के आसपास जल जमाव ना होने दे इससे मच्छरों का प्रकोप बढता है और भयानक रोग उत्पन्न होने का डर बना रहता है वहीं लम्बे अन्तराल से अस्पताल परिसर सहित अस्पताल रोड के साथ गडहनी के कई स्थान आज भी जलमग्न होकर रोगों को आमंत्रण दे रहें है।नगर वासी पूछ रहे है नाला उडाही के बाद रोड किनारे फैले कचड़े का उठाव कर मंगलवार को बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव तो कर दिया गया लेकिन जल जमाव की समस्या से आखिर कब मिलेगी नगर पंचायत गडहनी को निजात।