कॉलेज में सेहत केंद्र के द्वारा किये जायेंगे रक्तदान
शुभम सिन्हा/आरा :- वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत एसबी कॉलेज में सेहत केंद्र का उद्घाटन एक जुलाई को किया जाएगा। सेहत केंद्र के पहले दिन रक्तदान शिविर आयोजित की जाएगी। इसको लेकर सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ साधना रावत ने बताया कि समारोह के पहले दिन रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोग एसबी कॉलेज में आकर कोरोना का टीका ले सकते है। इसके साथ ही सेहत केंद्र के माध्यम से विद्यार्थियों को एड्स जागरूकता, नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया जाएगा। आपको बता दें कि इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति, एड्स नियंत्रण सोसाइटी, रेड रिबन क्लब तथा पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा राज्य में स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पटना में किया गया था। जिसमें एसबी कॉलेज के सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉ साधना रावत ने प्रशिक्षण के दौरान मानसिक स्वास्थ्य, परिवार नियोजन आदि जैसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की थी।