राष्ट्रीय लोक अदालत को सफलतापूर्वक आयोजन हेतु एक समीक्षात्मक बैठक की गई

आरा:- माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भोजपुर, आरा शैलेंद्र सिंह के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-17, भोजपुर, आरा सुनील कुमार सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, भोजपुर, आरा अनिल कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के सचिव मुकेश कुमार आरा की अध्यक्षता में सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई, 2021 के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु एक समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-17, भोजपुर, आरा सुनील कुमार सिंह द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक निष्पादन हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए वही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, भोजपुर, आरा अनिल कुमार, भोजपुर, आरा द्वारा उपस्थित सभी दंडाधिकारीओ को सुलहनीय वादों को चिन्हित कर उसे लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन हेतु निर्देश दिया। वही एक अन्य बैठक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भोजपुर आरा अनिल कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अजय कुमार एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सभी कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ की गई जिसमें वन विभाग के पदाधिकारी, श्रम विभाग के पदाधिकारी, माप तौल, विद्युत आरा एवं जगदीशपुर के अभियंता तथा दूरसंचार निगम लिमिटेड के पदाधिकारी इस बैठक में उपस्थित हुए। बैठक में सभी विभाग को निर्देश दिया गया की अधिक से अधिक वाद का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में करें तथा अपने स्तर से भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा श्री मुकेश कुमार-I द्वारा दिनांक 10 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत(वर्चुअल/हाइब्रिड मोड) के संबंध में कार्यपालक विभाग से आए सभी पदाधिकारियों से चर्चा की गई एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की गई साथ ही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार,भोजपुर, आरा द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभाग अविलंब सुलहनीय वादों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि जल्द से जल्द सभी पक्षकारगण को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाए और पक्षकारगण इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275