बेखौफ तांडव दो बालू माफियाओं के बीच भीषण गोलीबारी एक की मौत दूसरा जख्मी र्थराया इलाका
रमेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के कमालुचक मठिया दियरा इलाके में दो बालू माफियाओं मे अवैध बालू उत्खनन व आपसी वर्चस्व को लेकर सुबह भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।जिसमें पांडेय उर्फ लगड़ा गिरोह के ओर से दो बालू माफियाओं को गोली लग गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा जख्मी हो गया।मिली जानकारी के अनुसार आपसी वर्चस्व व अवैध बालू उत्खनन के लिए विगत पांच रोज से दो बालू माफियाओं मे गोलीबारी शुरू हो गया था।जो आज भीषण गोलीबारी में एक की गोली सीने में लगी व दूसरा व्यक्ति के दाहिने हाथ में गोली मारी गई थी।जो कि राजापुर पचरूखियां गांव के स्व.जवाहीर राय के पुत्र बिजेंद्र राय उर्फ गुदड़ी राय की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दूसरा व्यक्ति इसी गांव के भिखारी राय के पुत्र गुड्डू राय गंभीर जख्मी हो गया।हालांकि पुलिस के अनुसार जख्मी गुड्डू राय हत्या व अवैध खनन के मामले में फरार चल रहा है जो गोली से जख्मी हो जाने के बाद पुलिस के डर से भाग निकला।पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं गोलीबारी में मृतक के पत्नी किरण देवी पुत्र अमन व रमेनदर का रो रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच एक बदमाश विदेशी गैंग के गोलीबारी की ओर से मुख्य आरोपी मानाचक गांव के पंजाबी राय को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने पांडेय गिरोह के घर छापेमारी कर पांच संदिग्ध मोटरसाइकिल जब्त कर थाने ले आई।हालांकि पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया लेकिन बालू माफियाओं के परिजनों ने शव को सड़क मार्ग पर रख कुछ घंटों के लिए परिचालन अवरुद्ध कर दिया था।और परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक भैंस चराने ,, खेत देखने के लिए गए थे।समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया था।छापेमारी मे भोजपुर डीएसपी पंकज रावत,कोईलवर इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सहित अन्य कई सैकड़ों पुलिस बल मौजूद रहे।