शिक्षा विभाग में शिक्षकों की मांग
शुभम सिन्हा/आरा:- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का शिक्षा विभाग पठन-पाठन की व्यवस्था को संचालित करने के लिए विभाग में शिक्षकों को बहाल करने के लिए आवेदन मांगा है। इसको लेकर नोडल पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र ओझा ने बताया कि विभाग में शिक्षण का कार्य ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन मोड में करने के लिए सहायक प्राध्यापक के लिए आवेदन मांगा गया है। इच्छुक अभ्यर्थी एक सप्ताह के अंदर शिक्षा विभाग में अपना आवेदन जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को बहाल करने के लिए अहर्ता शिक्षा शास्त्र विषय के अतिरिक्त योग्यता एमएड अथवा पीएचडी रखा गया है। आवेदक अपने डॉक्यूमेंट की छाया प्रति सलंग्न कर विभाग में आवेदन जमा करेंगे।