
15 बाइक के साथ तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
विकास सिंह/आरा:- भोजपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की 15 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बाइक चोरों के नाम शेखर कुमार,प्राण कुमार और अंजनी कुमार बताया जा रहे हैं जो आरा शहर के मीरगंज मुहल्ले और बड़हरा के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव के रहने वाले हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी राकेश दुबे ने बताया कि हाल के दिनों में शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी जिसको लेकर आरा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व मेंएक स्पेशल टीम का गठन किया गया था टीम ने अपनी तफ्तीश के दौरान गिरोह के लोगों की पहचान की जिसके बाद गिरोह का मुख्य सरगना नगर थाना के मीरगंज मुहल्ला निवासी शेखर कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया शेखर की निशानदेही पर उसके साथी और गिरोह के सक्रिय सदस्य प्राण कुमार और अंजनी कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तीनों बाइक चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 14 अन्य बाइक भी बरामद कर ली। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी में जुटी है।