
बालू घाट पर बालू माफियाओं ने किया फायरिंग,दो लोगों को लगी गोली एक की मौत व वांटेड जख्मी
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरुखिया बालू घाट के समीप हथियारबंद बालू माफियाओं के द्वारा जमकर बालू घाट पर फायरिंग की गई जिसमें 2 लोगों को गोली लग गई जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दूसरे को इलाज हेतु छपरा ले जाया गया है।गोली लगने के बाद बालू घाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पाकर कोईलवर थाना अध्यक्ष कुंवर कुमार गुप्ता अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तब ही एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि एक जख्मी युवक वांटेड बताया जा रहा है जो बहुत सारे केस में फरार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर पचरुखिया गांव निवासी जवाहर राय के 42 वर्षीय पुत्र विजेंद्र यादव बताया जा रहा है जबकि दूसरा जख्मी युवक राजापुर पचरुखिया गांव के ही रहने वाला गुड्डू राय बताया जा रहा है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विजेंद्र यादव का खेत सेमरा गांव के बधार में है जो मंगलवार की सुबह अपनी खेत की जुताई करवा रहे थे इसी दरमियान बालू माफियाओं के साथ कहासुनी हो गया इसी दरमियान बालू माफियाओं ने उन पर फायरिंग कर दी जिसमें उनको गोली लग गई और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।युवक को गोली सीने और पेट में लगी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बड़ी वारदात को अंजाम बालू से जुड़कर देखा जा रहा है जो बालू माफियाओं के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है इस संदर्भ में कोइलवर थानाध्यक्ष को सूचना दी गई है जिसमें कोइलवर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मेन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।