डीएम ने किया कार्य संस्कृति एवं समन्वय की बैठक

01 जुलाई 2021 को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प के जरिये नगर परिषद सहित सभी पंचायतों में 18 वर्ष से ऊपर वालों को लगेगा टीका

बक्सर. सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर के अध्यक्षता में कार्य संस्कृति एवं समन्वय की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। बैठक में कोर्ट संबंधित लंबित मामलों की विस्तार से विभागवार समीक्षा की गई। सभी संबंधित कार्यालय प्रधान को अविलम्ब प्रतिशपथ पत्र तैयार एवं अनुमोदित कर कोर्ट में दाखिल कर प्रतिशपथ लेने का निर्देश दिया गया। इस आशय की जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने के बावजूद सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करने की स्थिति की लगातार जाँच के स्थिति की समीक्षा करते रहने को निदेशित किया गया है।

अब कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कर दी गई है। सभी कार्यालय प्रधान को अपने अधीनस्थ कर्मियों की ससमय उपस्थिति की जाँच करने को कहा गया साथ ही सभी कर्मियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाने को कहा गया।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरे बिहार में 29 जून 2021 से मेगा कोरोना जाँच अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान में बक्सर जिला में प्रतिदिन औसतन 5000 जाँच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मास्क नहीं पहनकर सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण करने वालों की कोरोना जाँच प्राथमिकता के तौर पर की जाएगी। सभी कार्यालय प्रधान को कार्यालय में लोक सेवा के कार्यों की जानकारी प्रदर्शित करने को भी निर्देशित किया गया। बालू के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सधन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। सिविल सर्जन के द्वारा 01 जुलाई 2021 को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए जाने की जानकारी दी गई। जिला के नगर परिषद क्षेत्रों के साथ-साथ जिला के सभी पंचायतों में 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग वालों को वैक्सीन का टीका इस मेगा अभियान में लगाया जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने 03 अगस्त 2021 से पंचायत निर्वाचन के प्रक्रिया के प्रारम्भ होने की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने आपदा से मृत व्यक्ति के परिजनों को प्रावधान के अनुरूप 24 घण्टों के अंदर मुआवजा की राशि देने का सख्त निर्देश दिया। इसमें विलम्ब होने पर संबंधित कर्मी पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। सेवा से संबंधित मामलों की एवं सेवान्त लाभ से संबंधित मामलों की समीक्षा के लिए अलग से प्रत्येक महीने मे कम से कम एक बार बैठक का आयोजन करने का निर्देश जिलाधिकारी दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, जिला परिवहन पदाधिकारी , सिविल सर्जन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275