
आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आने से 5 की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
रितेश हन्नी/सहरसा – बिहार में मानसून के एंट्री के बाद से ही अमूमन सभी जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। अधिक बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। लगातार बारिश और वज्रपात के कारण कई घटनाएं भी हो रही हैं। वहीं ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले का है। जहाँ आकाशीय बिजली से झुलसकर चार बच्चे सहित एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरोजा पंचायत स्थित चकमका वार्ड नं 11 पावर हाउस के समीप की है।
मरने वालों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है। यह घटना उस वक्त की है जब भगिया देवी के साथ बच्चे खेतों में मूंग तोड़ रहे थे, उसी समय भीषण बारिश के साथ बज्रपात हुआ। जिसमें फुलो राय की 68 वर्षीय माता भगिया देवी, सुरेंद्र राय की 14 वर्षीय पुत्री मंजन कुमारी व वीरेंद्र राय की 13 वर्षीय विमल कुमारी, 12 वर्षीय मनीषा कुमारी एवं सकरा निवासी बादल कुमार पिता लाल सिंह की मौत से हो गई। बादल कुमार अपने मौसा वीरेन राय के पास आया था और वह भी काल के गाल में समां गया। वही इस घटना में दो अन्य बच्चे भी जख्मी है, जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वही घटना की सूचना पर बलवाहाट ओपीध्यक्ष गुड्डू कुमार मौके पर पहुंचे और सभी शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के हजारों लोग मौके पर पहुंच गए।
अचानक घटी घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है। आपको बता दें कि बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून से बारिश के अभी जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार एक जुलाई तक राज्य में भारी बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने करीब – करीब पूरे बिहार के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के कई इलाकों में बारिश और तेज गरज के साथ वज्रपात की आशंका है।