बिजली के करंट लगने से एक मवेशी की मौत
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गलचौर गाव स्थित बधार में बिजली धारा प्रवाहित व बिजली तार की चपेट में आने से एक मवेशी (भैस) का मौत हो गई थी । जिसे लेकर इस गाव के बधार में अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया । किसान सहित ग्रामीणों की उस खेत के पास बहुत भीड़ एकत्रित हो गयी । मवेशी स्थानीय गाव का अजय पासवान का था । जो बधार के क्षेत्र में घास चर रही थी । इसी दरम्यान गोपाल पंडित के खेत मे लगी फसल को चरने लगी । इसी क्रम में खेत के चारो ओर फसल को नुकसान नही पहुचने को नई टेक्नालॉजी के माध्यम से बिना सरकारी आदेश के लगी धारा प्रवाहित बिजली की तार की चपेट में आ गयी । जिससे घटना स्थल पर मवेशी की मौत हो गई । आपको बता दें कि आज कल खेतो में किसान द्वारा झटका मशीन लगा फसल को जानवरो ब पशुओं से बचाने के उद्देश्य से खेत के चारो तरफ नंगा तार में विधुत प्रवाहित कर छोड़ दिया जा रहा हैं । जिससे खेतो में करेंट लगने की संख्या बढ़ गयी है।पशुपालन करनेवाले बेचारे की भैंस मर जाने से कमर टूट गई है।