बड़हरा में शराब धंधेबाज के साथ पियक्कड़ भी गिरफ्तार भेजा गया जेल
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से पुलिस ने आधा दर्जन से उपर रामसागर गांव में छापेमारी कर शराब धंधेबाज के साथ तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने देशी और विदेशी शराब भी बरामद किया।मिली जानकारी के अनुसार बड़हरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रामसागर गांव के एक बरामदे में शराब बेची जा रही है। वही शराब पीकर पियक्कड़ भी हंगामा कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 30 लीटर देसी महुआ शराब तथा 30 बोतल 8 पीएम 180 एमएल विदेशी शराब बरामद किया। इसके साथ ही शराब धंधेबाज सोमनाथ चौधरी को गिरफ्तार किया। धंधेबाज के साथ पियक्कड़ रामायण राय, गांव छितनी के बाग, नंदकिशोर राय, गांव लाला के टोला और मुकुल चौधरी गोपालपुर, थाना चांदी कोईलवर को शराब पीने के क्रम हुए गिरफ्तार किया गया। वही बड़हरा थाना पुलिस ने बखोरापुर गांव से 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ धंधेबाज कन्हैया पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर पुलिस ने मारपीट के आरोपी मनिछपरा गांव निवासी धनु कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि धनु कुमार अपने गांव के ही एक व्यक्ति को भाला से जख्मी कर दिया था।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी सुरेश रविदास,एस आई महेंद्र कुमार, विमल कुमार, डीएन सिंह सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।