
प्रखंड मुख्यालय की मुख्य ग्रामीण सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीण में आक्रोश
एहराज़ अहमद/सहार :-सहार प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क की जर्जर स्थिति से सहार कि ग्रामीण जनता में खासा आक्रोश देखा गया है। इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है जिसे लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर हंगामा कर दिया। ज्ञात हो की सहार थाना से आबगिला होते हुए सहार प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर सालों भर गंदा पानी जमा रहता है। इस सड़क के विगत 10 15 वर्षों से कोई मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण करीब एक किलोमीटर मात्र सड़क पर पैदल भी चलना मुश्किल है। इस सड़क के दोनों किनारे पर करीब 20 हजार कि आबादी निवास करती है। इस सड़क पर जल निकासी के लिए उचित नाला नहीं होने के कारण घरों का पानी सालो भर रोड पर जमा रहता है। बरसात के दिनों में गलियों से भी गुजरना मुश्किल हो गया है जबकि इसी रास्ते से पदाधिकारीगण व नेताओ का आना जाना भी लगा रहता है। ऐसे में इस सड़क की जर्जर स्थिति को नजरअंदाज किए जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा वहीं आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने नाले व सड़क का अति शीघ्र निर्माण नहीं होने कि स्थिति में जन आंदोलन की बात कही है। आक्रोशित ग्रामीणों में मुख्य रूप से सुनील कुमार निराला,मंजूर अहमद,रंजीत कुमार,सुशील कुमार,ग्यास मलिक,मनोज चौधरी,सोनू कुमार,गोबिंद टिकुलहारा तथा दर्जनों अन्य मौजूद रहे।