
पूर्व के वारंटी गिरफ्तार भेजा गया जेल
विशाल दीप सिंह/चरपोखरी :- चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबाँध गाँव से पूर्व के वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार द्वारा बताया गया कि उदवन्तनगर थाना क्षेत्र मे 2002 मे लुटकांड का फरार आरोपी जिसका कांड संख्या 194/2 है गडहनी प्रखण्ड के बालबाँध निवासी शिवजी भट्ट का पुत्र सतेन्द्र भट्ट को गुप्त सूचना के आधार पर बालबाँध गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के फरार होने के बाद कोर्ट द्वारा कुर्की जप्ती का वारंट जारी किया गया था। सोमवार की सुबह सूचना मिली की आरोपी अपने घर पर है जिसके बाद टीम बनाकर आरोपी को बड़ी मुश्किल के साथ किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को भेज दिया गया जेल।