
विश्व हिन्दु परिषद द्वारा गडहनी मे किया गया वृक्षारोपण
विशाल दीप सिंह/गडहनी : – विश्व हिन्दु परिषद के तत्वावधान मे सेवा सप्ताह मनाया गया जिसकी अध्यक्षता परिषद के सह मंत्री धर्मेन्द्र केशरी के द्वारा किया गया।सेवा सप्ताह के अन्तर्गत गडहनी प्रखण्ड क्षेत्र के गडहनी गाँव मे पुरानी बाजार शिव मंदिर के प्रांगण मे एवं बालबाँध सूर्य मंदिर धाम पर सोमवार को वृक्षारोपण किया गया। श्री केशरी ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम मुख्य रूप से सेवा सप्ताह के अन्तर्गत किया गया है।वैश्विक महामारी कोरोना काल को देखते हुए वातावरण की शुद्धता एवं ऑक्सीजन की मात्रा विकसित करने को लेकर पीपल नीम कदम पाकड आम बरगद के साथ साथ छोटे पौधे के रूप मे तुलसी एलोवेरा आदि के पौधे सार्वजनिक स्थलों पर एवं मंदिर के प्रांगण मे लगाया गया।इस मौके पर बजरंग दल के संयोजक अंतराज केशरी, सह संयोजक राहुल कुमार,विकास कुमार,समर, जयराम, अभिषेक, भीम सोनी, चंदन कुमार, राम भरोसे, बबलु राय, राजा बजरंगी, सहित कई लोग उपस्थित थे।